Fact Check: लॉकडाउन में घर से निकले तो मार दी जाएगी गोली, CM के ऑर्डर का सच क्या है ?

भोपाल. कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में 21 दिन के लिए लगाया गया लॉकडाउन जारी है। लोग लॉकडाउन ज्यादा फॉलो नहीं कर रहे हैं। बहाने बानकर घर से बाहल घूम रहे हैं और नियम तोड़ रहे हैं। इस बीच मध्य प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है। शहर में लोगों को घूमता देख संक्रमण फैलने की आंशका के चलते प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक हफ्ते का सख्त लॉकडाउन लागू किया है इसमें रेहणी वाले, किराना वाले और सब्जी वालों तक को निकलने की परमिशन नहीं है। सोशल मीडिया पर इस लॉकडाउन के चलते एक बार फिर शूट एट साइट का आदेश वायरल हुआ है। फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं कि सच्चाई क्या है?
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 7, 2020 8:28 AM IST / Updated: Apr 07 2020, 02:34 PM IST

17
Fact Check: लॉकडाउन में घर से निकले तो मार दी जाएगी गोली, CM के ऑर्डर का सच क्या है ?
व्हाट्सऐप से लेकर फेसबुक तक मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम से अपील वायरल हो रही है। इसमें दावा किया गया है कि 14 अप्रैल तक एमपी के किसी भी शहर में कोई बाहर निकला तो गाली मार दी जाएगी।
27
वायरल पोस्ट क्या है? ये मैसेज पहले भी वायरल हो चुका है। अब एक बार फिर से ये शेयर किया जा रहा है। फेसबुक यूजर ने मप्र के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम से जारी एक अपील को अपलोड करते हुए लिखा कि समय रहते सुधर जाओ। इस अपील में लिखा हुआ था : ”सभी मध्‍य प्रदेश के निवासियों से बहुत दुखी होकर बताया जा रहा है कि लाक डाउन का अच्‍छी तरह पालन नहीं होने के कारण सभी घर में ताला लगाया जाएगा और रोजाना सुबह और शाम अनाज व सब्‍जी तथा जरुरतमंदों को दवा मुहैया कराया जाएगा। इसके बावजूद यदि कोई व्‍यक्ति घर के बाहर देखा गया तो तत्‍काल गोली मारी दी जायेंगी।”
37
क्या दावा किया जा रहा है? पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि एमपी सरकार ने लॉकडाउन का पालन न करने वालों पर गोली चलाने के आदेश दिए हैं। आइए इसकी सच्चाई जानते हैं।
47
सच क्या है? मध्‍य प्रदेश सरकार की ओर से ऐसा कोई आदेश या अपील जारी नहीं किया गया है। किसी ने फर्जी अपील बनाकर वायरल कर दिया। इस संबंध में दो शख्‍स के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है।
57
मध्‍य प्रदेश के जनसंपर्क विभाग के ट्विटर हैंडल @JansamparkMP पर एक ट्वीट में बताया गया कि #COVID19 संक्रमण से उत्पन्न संकट के हालात में सोशल मीडिया पर झूठी खबर और अफवाह फैलाकर लोगों में तनाव बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। आप ऐसी अफवाहों से बचें।
67
ये निकला नतीजा गूगल पर सर्च करने पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जो इस बात की पुष्टि करती हो कि मप्र में ऐसा कोई आदेश जारी किया गया है। सरकार ने गोली मारने की कोई चेतावनी या आदेश नहीं दिए हैं ये भ्रामक है।
77
हालांकि भोपाल में 6 अप्रेल सोमवार से सख्त लॉकाडउन चल रहा है। एक हफ्ते तक कोई किराना दुकान खुलने तक की परमिशन नहीं है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos