क्या 31 दिसबंर से बैन हो जाएंगे 2 हजार के नोट, कुछ और है वायरल हो रही इस खबर का सच

Published : Dec 09, 2019, 04:44 PM ISTUpdated : Dec 09, 2019, 05:04 PM IST

नई दिल्ली. व्हाट्सएप पर एक अखबार की कटिंग वायरल हो रही है जिसमें देश में दोबारा नोटबंदी होने का दावा किया जा रहा है। इसमें लिखा है कि- 31 दिसंबर के बाद से 2000 रुपये के नोट नहीं चलन में नहीं रहेंगे। 

PREV
14
क्या 31 दिसबंर से बैन हो जाएंगे 2 हजार के नोट, कुछ और है वायरल हो रही इस खबर का सच
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 2000 के नोट को चलन से बाहर कर रहा है। 31 दिसंबर के बाद से ये नोट चलन में नहीं रहेंगे। खबर है कि, दिसंबर से देश में 2 हजार के नोट बैन होने वाले हैं।
24
हिंदी अखबार दैनिक पूर्वोदय के गुवाहाटी संस्करण में प्रकाशित पेपर की कटिंग शेयर की जा रही है। 1 दिसंबर को पब्लिश ई-पेपर में ये खबर छपी थी जिसमें फेक न्यूज पर बात की गई थी। पर इस खबर के एक हिस्से की कटिंग और ई-पेपर लिंक को सोशल मीडिया पर गलत तरीके से गुमराह करने के लिए शेयर किया जाने लगा।
34
व्हाट्सएप से लेकर फेसबुक इंस्टा सब जगह लोग इसे सच्ची खबर मान शेयर करने लगे। हालांकि ये रिपोर्ट उस अफवाह का स्पष्टीकरण थी, जिसमें कहा गया था कि RBI ने 31 दिसंबर, 2019 के बाद 2000 के नोट को वापस लेने की सूचना गलत है। यहां हम आपको 1 दिसंबर की पूरी रिपोर्ट दिखा रहे हैं। इसी रिपोर्ट में एक बॉक्स में स्पष्ट रूप से कहा गया है, "सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये खबर फर्जी है। इतना ही नहीं दैनिक पूर्वोदय के एडिटर श्री रवि शंकर ने इस खबर पर क्लेरिफेकिशन दिया उन्होंने बताया, किसी ने खबर की आधी कटिंग लेकर इसे अफवाह फैलाने के लिए वायरल कर दिया जबकि वो खबर ही एक दूसरी अफवाह का सप्ष्टिकरण थी।
44
इससे पहले भी 2 हजार के नोट बंद होने की खबरें वायरल हुई है। इनमें दावा किया गया कि 31 दिसंबर के बाद आप 2000 के नोट नहीं बदलवा सकते हैं। रिजर्व बैंक 2019 से 2 हजार के नोट बंद करने वाला ये आगे चलन में नहीं रहेंगे। हालांकि आरबीआई के एक बयान को मिसलीड करके ये अफवाह फैलाई गई थी जिसमें उसने कहा था कि, साल 2019 में रिजर्व बैंक ने 2000 का सिंगल नोट भी नहीं छापा। इसी को गुमराह कर सोशल मीडिया पर 2 हजार के नोट बंद करने की अफवाह फैलाई गई थी जिसे सैकड़ों लोगों ने शेयर किया था।

Recommended Stories