'पाकिस्तान के प्लेन क्रैश होने से पहले दोनों इंजन में लग गई थी आग', क्या यही है आखिरी फुटेज?

नई दिल्ली. कराची एयरपोर्ट के पास पाकिस्तानी इंटरनैशनल एयरलाइंस (PIA)का विमान क्रैश होने की खबर ने पूरी दुनिया में खलबली मचा दी थी। इस विमान में करीब 199 लोग सवार थे। विमान दुर्घटना में कई लोगों की मौत हो गई। इसके बाद सोशल मीडिया पर इस दुर्घटना के दावे के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है। पाकिस्तान और भारत में ये वीडियो शेयर किया जा रहा है। यूजर्स का दावा है कि ये वीडियो दुर्घटना होने से पहले की आखिरी फुटेज का है।  

 

फैक्ट चेकिं में हमने इस वीडियो की सच्चाई जानने की कोशिश की- 

Asianet News Hindi | Published : May 24, 2020 12:38 PM IST / Updated: May 24 2020, 06:12 PM IST
16
'पाकिस्तान के प्लेन क्रैश होने से पहले दोनों इंजन में लग गई थी आग', क्या यही है आखिरी फुटेज?

कई जाने-माने चैनलों ने भी यही तस्वीर को प्लेन क्रैश का एक्सक्लूसिव फोटो बताकर शेयर किया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हुआ है लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और है।

26

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

सोशल मीडिया यूजर इब्राहिम खान ने एक विमान की तस्वीर शेयर की, तस्वीर में दिखने वाला विमान लैंड करने वाला है और उसके दोनों इंजन में आग लगी दिख रही है। तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा कि ये दुर्घटना से पहले की आखिरी फोटो है।
 

36

क्या दावा किया जा रहा है? 

 

कई यूजर्स इसे प्रतीकात्मक तस्वीर बताकर शेयर कर रहे थे तो कई यूज़र्स ने इसे शुक्रवार हुए हादसे के साथ शेयर करने लगे। 
 

46

सच क्या है? 

 

तस्वीर एक पुराने नकली विडियो से ली गई है। यह शुक्रवार को कराची में क्रैश हुए प्लेन का फोटो नहीं है। पाक में हुई विमान दुर्घटना की असली तस्वीर में सिर्फ धुआं और दुर्घटनास्थल की तस्वीरें सामने आई थीं। 

56

फ़ैक्ट-चेक

 

गूगल रिवर्स इमेज सर्च के जरिए हमें ‘runsame’ नाम के यूट्यूब चैनल पर यह विडियो मिला। यह चैनल प्लेन क्रैश के नकली विडियो अकसर अपलोड करता है। यह विडियो 28 जून, 2019 को अपलोड किया गया था। विडियो में 0:46 सेकंड पर ठीक वही विजुअल दिखेगा जैसा अब गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। विडियो के साथ लिखा डिस्क्रिप्शन कुछ इस तरह है, ‘रिमाइंडर: मेरे सभी प्लेन क्रैश विडियो महज नकली क्रैश हैं। अधिकतर विडियो का कोई असली बैकग्राउंड तक नहीं। आसान शब्दों में ये क्रैश सिर्फ कल्पनाओं में हैं।’

66

ये निकला नतीजा 

 

फैक्ट चेक ने पाया है कि एक प्लेन क्रैश के नकली विडियो से ली गई तस्वीर को अब सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स कराची में हुए विमान हादसे की एक्सक्लूसिव तस्वीर बताकर शेयर कर रहे हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos