पाकिस्तान में हिन्दू ने घर की छत पर फहराया 'भगवा झंडा' तो पुलिस ने पीटा, जानें वीडियो का सच
नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि पाकिस्तान में एक हिंदू परिवार ने अपने घर की छत पर भगवा झंडा फहरा दिया तो पाकिस्तानी पुलिस ने उनके घर धावा बोल दिया। हिंदुओं के घर में घुसकर पाकिस्तानी पुलिस तोड़फोड़ और आतंक मचा रही है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है, मैसेज में लिखा है कि पाक पुलिस पूरे परिवार को पीट रही है इसकी वजह है कि यहां हिंदू ने अपने घर पर भगवा झंडा लगाया था। हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद जब छानबीन की गई तो कुछ और ही माजरा सामने निकलकर आया।
Asianet News Hindi | Published : Jan 4, 2020 5:12 AM IST / Updated: Jan 04 2020, 12:00 PM IST
पाक पुलिस का मार-पिटाई वाला ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, आइए जानते हैं आखिर क्या है इस बवाल की सच्चाई..............
पाकिस्तान में एक हिन्दू ने भगवा ध्वज अपने मकान पर क्या लगाया, सभी हिन्दुओ की आफत आ गयी। यहाँ भारत में पाकिस्तान का झण्डा लगाकर मुसलमानो के जश्न मनाने पर भी कोई कार्यवाही नहीं होती इसको इतना शेयर करो कि किसी न्यूज चैनल में खबर आ जाए। वीडियो में कुछ पाकिस्तानी पुलिसकर्मियों और देश के 'इलाइट फोर्स' से जुड़े कई कर्मियों को एक घर में घुसते हुए दिखाया गया है। वह घर में मौजूद लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर व्हैट्सएप, फेसबुक, ट्विटर सभी जगह ये वीडियो धड़ाधड़ शेयर किया जा रहा है। वीडियो में पाक पुलिस महिलाओं के साथ बदसलूकी कर रही है। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि, पाकिस्तान में एक हिन्दू ने भगवा ध्वज अपने मकान पर क्या लगाया, सभी हिन्दुओ की आफत आ गयी। वीडियो के वायरल होने के बाद इसकी जांच पड़ताल की गई। हमने फैक्ट चेकिंग की तो इस वीडियो की सच्चाई सामने आई।
अब हमने इस वीडियो जांच पड़ताल की तो ये काफी साल पुराना वीडियो निकला। यूट्यूब और गूगल पर सर्च करने पर हमने पाया कि ये वीडियो जून 2013 का है। इसे पाकिस्तान के पूर्वी प्रांत पंजाब के फैसलाबाद शहर के पास शूट किया गया था। ये वीडियो किसी सांप्रदायिक घटना से जुड़ा नहीं था। पाकिस्तान के अखबार और न्यूज चैनल पर साफ बताया गया कि, किसी हिंदू समुदाय के परिवार को हानि नहीं पहुंचाई गई। जबकि खुर्रियनवाला शहर के आसपास के गांवों के लोगों का एक बड़ा समूह विरोध प्रदर्शन कर रहा था। प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि वे दिन में 14-16 घंटे बिजली चोरी का सामना कर रहे थे, टायर जलाए, पुलिस के वाहनों पर पथराव किया और फ़ैसलाबाद की कई सड़कों को अवरुद्ध कर दिया जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की थी। पुलिस ने पंजाब में आक्रोश पैदा कर दिया, तत्कालीन मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ के निर्देशों के तहत एक जांच दल का गठन किया गया था, जिसने दावा किया कि पुलिस ने महिला प्रदर्शनकारियों और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार किया है। उस समय पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था। ये वीडियो तभी का है।
ये बात साफ हो जाती है कि, ये वीडियो पाकिस्तान की ही है लेकिन इसका हिंदू मुस्लिम या भगवा झंडा फहराने से कोई लेना देना नहीं है। इस वीडियो में पाकिस्तान में लोग प्रदर्शन कर रहे थे जिसमें पुलिस मौजूदा स्थितियों को कंट्रोल करने के लिए घरों में घुसकर लोगों को पकड़कर रही थी। पुलिस की ज्यादतती की शिकायत 5 पुलिसवालों को संस्पेंड भी कर दिया गया था। ऐसे में इस कहानी का कोई सांप्रदायिक मोड़ नहीं है।