कोणेश्वरम मंदिर मैनेजमेंट कमिटी के प्रमुख अजीथ राजश्रेष्ठा ने मीडिया को बताया, “वायरल तस्वीर फर्जी है। कोणेश्वरम मंदिर की लोकेशन बहुत खूबसूरत है। वो तीन तरफ से पानी से घिरा है। उसको लेकर झूठ नहीं फैलाना चाहिए।”
हमने वीडियो में दिख रही चट्टान की भी जांच करने का फैसला किया। हमने चट्टान वाले हिस्से को स्निप्पिंग टूल की मदद से काटा और इसे गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। फोट एजेंसी alamy.com के अनुसार यह द्वीपीय चट्टान थाईलैंड में Ao Phang-nga National Park में स्थित है। इस चट्टान के ऊपर कोई मंदिर नहीं है।