नई दिल्ली. कोरोना लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में लॉकडाउन के दौरान बाइक पर घूम रहे कुछ युवकों को पुलिस चेकपोस्ट पर रोकती है युवकों ने मास्क भी नहीं पहने हैं, ऐसे में पुलिसकर्मी उन्हें एक एंबुलेंस में बंद कर देते हैं जिसमें पहले से ही एक मरीज लेटा दिखता है। इसके बाद युवक एंबुलेंस से बाहर निकले की कोशिश करते हैं, लेकिन पुलिसकर्मी उन्हें अंदर धकेलते हैं। सोशल मीडिया पर लोगों का दावा है कि पुलिस मनचलों को पकड़कर कोरोना मरीज के साथ बंद कर रही है।
फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है?