अमेरिकी DNA विशेषज्ञ का दावा, राजीव गांधी के बेटे नहीं हैं राहुल, जानें वायरल मैसेज का सच?

नई दिल्ली. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। सोशल मीडिया पर राहुल गांधी को लेकर एक चर्चा चल रही है जिसमें उनकी पैदाइश पर सवाल उठाए जा रहे हैं। दरअसल सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक और ट्विटर पर एक अखबार की कटिंग वायरल हो रही है जिसमें दावा किया गया है कि, अमेरिकी DNA विशेषज्ञ ने बताया कि राहुल गांधी राजीव गांधी के पुत्र नहीं हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 25, 2019 5:00 AM IST / Updated: Dec 25 2019, 02:30 PM IST
15
अमेरिकी DNA विशेषज्ञ का दावा, राजीव गांधी के बेटे नहीं हैं राहुल, जानें वायरल मैसेज का सच?
इस कटिंग में किए गए दावे को सच मान लोग धड़ाधड़ शेयर कर रहे हैं। हालांकि कटिंग की जांच-पड़ताल की गई तो फैक्ट चेकिंग में चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई।
25
वायरल पोस्ट फेसबुक ट्विटर पर एक अखबार की कतरन में न्यूज लिखी हुई है। ये न्यूज दावा करती है कि, राहुल गाँधी, राजीव गांधी के बेटे ही नहीं हैं। इस कटिंग में अमेरिकी डीएनए विशेषज्ञ मार्टिन सिजो के हवाले से इस खबर को लिखा गया है। दावा किया गया है कि मार्टिन सिजो के पास राजीव गाँधी और राहुल गांधी के DNA हैं, जो अलग-अलग हैं। आप खुद देखें ये फोटो।
35
सोशल मीडिया पर लोग इस कटिंग को शेयर कर रहे हैं, ट्विटर पर सैकड़ों लोगों ने इसे शेयर किया। एक यूजर ने लिखा कि, “तुम EVM-EVM खेल रहे और यहां तो DNA भी हैक निकला। डॉ मार्टिन का दावा है राजीव गांधी और राहुल गांधी DNA आपस मे मैच नहीं होता। ध्यान दीजिए डॉ साहब ने प्रियंका पर ये दावा नहीं किया। डॉ साहब भारत आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस को तैयार हैं। सिब्बल जी कृपया संज्ञान लें।” सोशल मीडिया पर लोग इस कटिंग के साथ तरह-तरह के दावे कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग हंस रहे हैं तो कुछ शॉक्ड हैं।
45
अब बात आती है इस कटिंग से जुड़ी सबसे जरूरी बात की। क्या ये बात सच है जो लोग इस पर आंख बंद कर भरोसा कर रहे हैं। तो हम आपको बता दें कि ये फोटो चुनाव के दौरान फरवरी 2019 में वायरल की गई थी जब चुनावी माहौल में केंद्र सरकार और कांग्रेस के बीच सियासी घमासान चल रहा था। ये तस्वीर पूरी तरह फेक गई थी। फैक्ट चेकिंग के लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज में ये तस्वीर इसी साल फरवरी माह की निकली तब ये फोटो जमकर वायरल हुई थी। अब एक बार फिर से इस झूठे दावे को वायरल किया जा रहा है। वहीं डॉ मार्टिन के नाम के किसी शख़्स का ज़िक्र हमें इंटरनेट पर नहीं मिला। साथ ही, कॉन्ग्रेस पार्टी ने भी इस तरह की ख़बरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। राहुल गांधी की बचपन की तस्वीरों में आप उन्हें पिता के साथ देख सकते हैं।
55
फैक्ट चेकिंग में ये सच्चाई निकलकर सामने आई है कि ये कटिंग पूरी तरह गलत और फोटोशॉप करके बनाई गई है। राहुल गांधी की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए फेक न्यूज के अंबार में ये तस्वीर भी दर्ज है। सोशल मीडिया पर जो दावा किया जा रहा है, वो गलत और झूठा है। पोस्ट में जिस DNA विशेषज्ञ मार्टिन सिजो का नाम लिया जा रहा है, उस नाम का कोई भी एक्सपर्ट मौजूद नहीं है। तस्वीर में राहुल गांधी पिता राजीव गांधी के साथ।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos