Published : Dec 24, 2019, 11:24 AM ISTUpdated : Dec 25, 2019, 12:24 AM IST
नई दिल्ली. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। वह कभी देश तो कभी विदेश में अपनी यात्राओं को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इसके बाद मीडिया में उनकी तस्वीरें छाई रहती हैं। पीएम मोदी दुनिया के सबसे चर्चित नेताओं में से एक हैं ऐसे में सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी कई तरह की फोटोज वायरल होती हैं। पर कई बार ये तस्वीरें हैरान कर देने वाले दावों के साथ भी मिल जाती है। ऐसी ही एक फोटो ट्विटर पर वायरल हो रही है जिसमें एक वॉटरफॉल में पीएम के चेहरे को दिखाया जा रहा है, दावा किया जा रहा है कि ये कुदरत का करिश्मा है। तो आइए अब कुदरत के करिश्मे की सच्चाई भी जान लेते हैं।
पीएम मोदी को सपोर्ट्स में से एक गॉडमैन ट्विटर हैंडल से ये फोटो शेयर की गई है जिसमें एक वॉटरफॉल को सैकड़ों लोग देख रहे हैं। इस तस्वीर पर किसी की भी नजर इसलिए ठहर जाए क्योंकि इस झरने के पानी में पीएम मोदी का अक्श नजर आ रहा है। पर क्या वाकई देश में ऐसा कोई झरना है भी?
25
सोशल मीडिया पर ये तस्वीर जमकर वायरल हो रही है जिसे कुदरत का करिश्मा मानकर लोग शेयर भी कर रहे हैं। पर फैक्ट चैक में इस तस्वीर की जांच की गई तो वह फोटो मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक भेड़ा घाट - नर्मदा नदी की पाई गई ट्विटर पर इस फोटो को और भी लोगों ने शेयर किया। ऐसे में ये साबित होता है कि ये तस्वीर फोटोशॉप्ड है और ऐसे किसी वॉटरफॉल में पीएम मोदी का अक्श नहीं नजर आता है न ही कोई ऐसी कलाकृति ही है।
35
ये पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी के सपोर्ट्रस ने ऐसी तस्वीरें वायरल की हो। ऐसी बहुत सी फोटोज चुनावी मौसम और यूं भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं जो पूरी तरह फोटोशॉप्ड थीं। झाड़ू लगाते एक शख्स की फोटो को एडिट कर उसे भी पीएम का चेहरा लगा वायरल किया गया था। ये फोटो आपने जरूरी देखी होगी।
45
इस तस्वीर के साथ दावा किया गया कि, पीएम मोदी इंटरनेट के जरिए तमिलनाडु में आई बाढ़ का जायजा ले रहे थे लेकिन तस्वीर पूरी तरह फेक निकली।
55
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ पीएम मोडी की फोटो वायरल हो रही थी लेकिन इसमें उनके साथ पत्नी मिशेल ओबामा थीं। सोशल मीडिया पर पीएम से जुड़ी फेक तस्वीरों का अंबार है पर देश के सबसे मजबूत नेताओं में से एक पीएम मोदी के फैन्स का का ये प्यार भी बिल्कुल निराला है।