PM मोदी ने जारी किए राम नाम के 15 डाक टिकट? तस्वीरें देख आनंदित हुए लोग, जानें आखिर सच क्या?

फैक्ट चेक डेस्क. Ramayana stamps released PM Modi Fact Check: रामायण पर आधारित कुछ डाक टिकटों की एक तस्वीर शेयर कर सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में इन्हें जारी किया है। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और भूमि पूजन की तैयारियां जोरे-शोरो पर हैं। 5 अगस्त को अयोध्या नगरी में भव्य कार्यक्रम होगा इसके लिए वहां तैयारियां चल रही है। राम भक्तों की खुशी का भी ठिकाना नहीं है ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग खुशी जाहिर कर रहे हैं। पर राम नाम के टिकट जारी करने को लेकर वायरल हो रहे दावे का सच क्या है ये कोई नहीं जानता।

 

तो फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि क्या वाकई राम नाम के स्टांप जारी किए गए हैं-

Asianet News Hindi | Published : Jul 31, 2020 8:28 AM IST / Updated: Jul 31 2020, 04:27 PM IST
16
PM मोदी ने जारी किए राम नाम के 15 डाक टिकट? तस्वीरें देख आनंदित हुए लोग, जानें आखिर सच क्या?

अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास की तारीख के आस-पास ही ये तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर हो रही है।  शिलान्यास के बाद राम मंदिर निर्माण शुरू हो जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या में होंगे और वही शिलान्यास करेंगे। यहां भव्य आयोजन की तैयारियां चल रही हैं। 

26

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

ये तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर हैंडल @Kavita_M57 ने ट्वीट कर के बताया कि पीएम मोदी ने ये नए स्टैम्प्स जारी किये हैं. आर्टिकल लिखे जाने तक इस ट्वीट को डेढ़ हज़ार से ज़्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है।

 

 

36

ट्विटट पर और भी कई यूज़र्स ने ये तस्वीर इसी दावे से शेयर की। @Vaidyvoice और @smitadeshmukh के ट्वीट्स को 400 से ही ज़्यादा बार रीट्वीट किया गया। कुछ यूज़र्स ने फ़ेसबुक पर भी ये तस्वीर शेयर की है।

46

फ़ैक्ट-चेक

 

गूगल पर की-वर्ड्स सर्च करने पर हमने इन 11 स्टैम्प्स को भारतीय पोस्ट की ऑफ़िशियल वेबसाइट पर पाया। वेबसाइट के मुताबिक, “इंडिया पोस्ट ने 22.09.2017 को रामायण की याद में ये 11 डाक टिकट जारी किये थे जिसमें से 10 टिकटों का मूल्य 5 रुपये है और 1 टिकट 15 रुपये का है।”

56

NDTV ने 22 सितंबर 2017 को वाराणसी के तुलसी मानस मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इन 11 स्टैम्प्स को जारी करने के कार्यक्रम की ख़बर को जगह दी थी। नरेंद्र मोदी ने इन स्टैम्प्स को जारी करते हुए बताया था कि ये स्टैम्प्स हिन्दू देवता राम के जीवन के कई पहलू दिखाते हैं। खबरों से ये साफ हो जाता है कि 3 साल पुरानी बात को हाल में राम मंदिर से जोड़कर वायरल किया जा रहा है। 
 

66

ये निकला नतीजा 

 

इस तरह सोशल मीडिया में चल रहा ये दावा कि प्रधानमंत्री मोदी ने रामायण के इन डाक टिकटों को हाल ही में जारी किया है, ग़लत साबित होता है। ये डाक टिकट 3 साल पहले जारी किये गए थे। इस पोस्ट को अब राम मंदिर के निर्माण से जोड़कर वायरल किया जा रहा है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos