FACT CHECK: कोरोना वायरस से डर गया चीन, जिस इस्लाम पर लगाया था बैन, अब पढ़वा रहा 5 वक्त की नमाज

Published : Mar 11, 2020, 12:57 PM ISTUpdated : Mar 24, 2020, 04:41 PM IST

फेक चेक: चीन में मुसलमानों की कैसी हालत है, ये अब जगजाहिर हो चुका है। भले ही चीन ने कभी भी खुलकर इस बात को नहीं स्वीकारा कि वहां उइगर मुसलमानों के साथ कितनी ज्यादती की जाती है, लेकिन कई मुस्लिमों ने जो चीन की प्रताड़ना से मुक्त हुए, अपने साथ हुई कहानी को मीडिया के साथ शेयर किया। चीन में इस्लाम पर बैन लगाया गया है। वहां मुस्लिमों को कुरान पढ़ने से रोका जाता है। इस बीच अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मुस्लिमों के बीच कुरान बांटा गया और उनसे कुरान पढ़ने को कहा गया। कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस से चीन डर गया है और अब इस्लाम के जरिये खुदा से माफ़ी मांगी जा रही है। लेकिन आपको बता दें कि ये वीडियो पुराना है और इसका कोरोना वायरस से कोई लेना देना नहीं है। 

PREV
111
FACT CHECK: कोरोना वायरस से डर गया चीन, जिस इस्लाम पर लगाया था बैन, अब पढ़वा रहा 5 वक्त की नमाज
वायरल हो रहे वीडियो में एक कमरे में कई चीनी मुसलमान नजर आ रहे हैं।
211
इनके बीच एक सूटकेस खुलता है, जिसके अंदर कई कुरान रखे थे। सभी लोग कुरान को हाथ में लेकर खुश नजर आ रहे हैं।
311
इस वीडियो के साथ ये कैप्शन लिखा गया कि चीन में अब मुस्लिमों को पवित्र कुरान पढ़ने की आजादी दे दी गई है।
411
साथ ही कई लोगों ने इसे शेयर किया। उसमें कहा गया कि चीन में फैले कोरोना वायरस के डर से चीनी सरकार ने मुस्लिमों को कुरान पढ़ने की इजाजत दे दी है।
511
कुछ लोगों ने इसे शेयर किया और कहा कि अब इस्लाम चीन से कोरोना वायरस खत्म कर देगा।
611
लेकिन आपको बता दें कि वायरल हो रहे इस वीडियो का कोरोना वायरस से कोई लेना देना नहीं है।
711
ये वीडयो पहली बार इंटरनेट पर 19 मार्च 2013 में शेयर किया गया था। उसमें बताया गया था कि पहली बार बाइबिल देखने पर लोगों का कैसा रिएक्शन था।
811
हालांकि, ये पता नहीं चल पाया कि इस वीडियो को कब और कहां बनाया गया था।
911
2014 में इसी वीडियो को यूट्यूब पर भी शेयर किया गया था। इसे इंटरनेशनल क्रिशचन कंसर्न ने इसे शायर किया था।
1011
वहीं कुछ लोगों का दावा है कि ये वीडियो 1980 में रिकॉर्ड किया गया था।
1111
ऐसे में ये साफ़ है कि इस वीडियो का कोरोना वायरस से कोई लेना देना नहीं है।

Recommended Stories