फैक्ट चेक
वायरल पोस्ट में तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें वह वास्तविक तस्वीर मिली, जिसे सचिन पायलट के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने के दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। वास्तव में यह तस्वीर ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने की है। NDTV.com पर 11 मार्च को प्रकाशित रिपोर्ट में इस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।
राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख के पद से हटाए जाने के बाद सचिन पायलट के बीजेपी में शामिल होने की खबर झूठी है। इस दावे के साथ वायरल हो रही तस्वीर एडिटेड है। जे पी नड्डा के साथ नजर आ रहे सचिन पायलट की तस्वीर फर्जी है।