फैक्ट चेक डेस्क. सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के नाम सैकड़ों खबरें वायरल होती हैं। अब बीते दिनों आमिर खान के फेक इंटरव्यू जमकर शेयर किए गए। बीतों दिनों शाहरुख के राम मंदिर के नाम 5 करोड़ दान करने की फेक खबर वायरल हुई थी। इससे लोग खुश हो गए थे लेकिन खबर फर्जी थी। वहीं इससे पहले किंग खान फर्जी फिल्मों के नाम पठान, और टीपू सुल्तान के तौर पर भी लोगों का विरोध झेल चुके हैं। अब एक बार फिर से बॉलीवुड के बादशाह लोगों के निशाने पर हैं। एक पुराना वीडियो और कुछ तस्वीरें शेयर हो रही हैं। दरअसल पोस्ट में एक फ़िल्म के पोस्टर को शेयर किया गया है जिसमे बॉलीवुड एक्टर शाहरुख़ खान टीपू सुल्तान के किरदार में नज़र आ रहे हैं। पोस्ट के साथ एक कैप्शन है जिसमें इस फ़िल्म के बहिष्कार करने की मांग की गयी। दरअसल वायरल पोस्ट में दावा है कि टीपू सुल्तान की ज़िन्दगी पर बन रही जिसमें खान अभिनय कर रहे हैं।
फैक्ट चेक में हम आपको इस पोस्ट और ट्रेलर की पूरी सच्चाई बताएंगे-