फ़ैक्ट चेक
"शाहरुख खान टीपू सुल्तान " कीवर्ड सर्च करने पर पता चला की इस प्रकार के और इससे मिलते जुलते कई वीडियोज़ यूट्यूब पर अपलोड किये गए। साल 2018 में अपलोड हुआ एक वीडियो मिला। ये वीडियो हर साल शाहरुख, सलमान, आमिर खान को घेरने के लिए वायरल हो जाते हैं।
इसके शीर्षक का हिंदी अनुवाद इस तरह है : " टीपू सुल्तान ट्रेलर शाहरुख की नयी मूवी।" ज़ाऐन खान नामक युवक द्वारा अपलोड किये गए इस वीडियो के विवरण में यह लिखा गया है: भारत के सबसे पहले स्वतंत्रता सेनानी टीपू सुल्तान, एक फ़ैन मेड ट्रेलर। इस वीडियो के विवरण को पढ़ने से यह स्पष्ट होता है की यह एक फ़ैन के द्वारा मनोरंजन के लिए बनाया गया वीडियो है जहां अन्य फ़िल्मों और वीडियो से लिए गए शॉट्स को मिलाकर इसे तैयार किया गया है।