क्या शेहला राशिद ने किया कश्मीरी पंडितों का दर्द दिखाती फिल्म का बहिष्कार? जानें सच्चाई

नई दिल्ली. हाल में एक बॉलीवुड फिल्म ‘शिकारा –द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडित्स’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म को काफी सराहना मिली। ट्रेलर 7 जनवरी 2020 को जारी हुआ। इस ट्रेलर को ट्विटर पर लोगों ने शेयर किया लेकिन इसके साथ ही जेएनयू के कारण चर्चा में रहने वाली शेहला राशिद लोगों के निशाने पर आ गईं। दरअसल एक ट्वीट सामने आया जिसमें राशिद ने कश्मीरी पंडितों पर बनी इस फिल्म का बहिष्कार करने की बात कही। हालांकि क्या वाकई राशिद ने ऐसा किया या नहीं ये जानने के लिए आइए हम इस वायरल पोस्ट की फैक्ट चेकिंग करते हैं।   

Asianet News Hindi | Published : Jan 17, 2020 12:16 PM IST
15
क्या शेहला राशिद ने किया कश्मीरी पंडितों का दर्द दिखाती फिल्म का बहिष्कार? जानें सच्चाई
दरअसल ट्विटर पर पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि राशिद ने कश्मीरी पंडितों के दर्द को दर्शाती फिल्म का बहिष्कार करने की अपील की है।
25
पोस्ट में देखा जा सकता है कि, पत्रकार आदित्य राज कौल ने यह ट्रेलर साझा करते हुए ट्वीट किया, “आँसुओं से भर गया। मैं हिलने में असमर्थ हूं। पहली बार किसी ने इस्लामी आतंकवादियों द्वारा कश्मीर से जबरन भगाने की मेरी कहानी बिना कोई तीन-पांच किए बयान की है। इसी पर जवाब देते हुए फिल्म के बहिष्कार की अपील करते हुए कथित तौर पर शेहला राशिद का टवीट वायरल हो रहा है। ट्वीट का एक स्क्रीनशॉट 8 जनवरी से कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने साझा किया।
35
दरअसल इस कथित ट्वीट में लिखा है- “कृपया इस कश्मीरी मुस्लिम विरोधी फिल्म शिकारा का बहिष्कार करें। अतीत को सामने लाने की कोई जरूरत नहीं…जो बीत गया है उसे भूल जाएं…। ” फेसबुक पेज (Puffington Post) ने यह वायरल स्क्रीनशॉट साझा किया और लिखा, “ओह हां। इसी कारण हमें 2002 के बारे में फिर से बात नहीं करनी चाहिए। – इस पोस्ट को 180 से अधिक बार शेयर किया गया। इसमें दावा किया जा रहा है कि राशिद ने कश्मीरी पंडितों के दर्द को दिखलाती फिल्म के बहिष्कार की अपील की है। वे जानबूझकर हिंदुस्तान के इतिहास में चर्चा में रहे कश्मीरी पंडितों पर बनी इस फिल्म को किसी राजनीतिक मंशा के तहत नहीं रिलीज करवाने देना चाहती। हालांकि इस पोस्ट की सच्चाई कुछ और ही है।
45
दरअसल फिल्म के ट्रेलर को लेकर राशिद ने ऐसा कोई पोस्ट नहीं किया था। 10 जनवरी को ट्विटर यूज़र @rohinikaul ने दो स्क्रीनशॉट पोस्ट किए और पूछा, “@Shehla_Rashid क्या यह ट्वीट आपके द्वारा साझा किया गया है? तब जवाब मिला कि राशिद ने ऐसा कुछ नहीं लिखा बल्कि ये फोटोशॉप ट्वीट स्क्रीनशॉट है। यह कथित ट्वीट शेहला रशीद के ट्विटर टाइमलाइन पर नहीं नजर आ रहा था। इससे यह संकेत मिलता है कि इसे या तो हटा दिया गया या फिर राशीद ने ऐसा कोई ट्वीट किया ही नहीं। वहीं फैक्ट चेकिंग में वायरल हो रहा स्क्रीनशॉट राशिद की ऑफिसियल आईडी से नहीं था।
55
मीडिया से बात करते हुए इस पोस्ट पर राशिद ने हैरानी जताई और पूरी तरह फेक करार दिया। उन्होंने कहा कश्मीरी पंडित कश्मीर का हिस्सा हैं। ऐसे में इस फेक पोस्ट पर यकीन करना गलत होगा।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos