मां ने अपने ही बेटे से रचा ली शादी...तस्वीरें हुई इस दावे के साथ वायरल, जानें क्या है सच

फैक्ट चेक डेस्क.  son marry to mother fact check: सोशल मीडिया पर रोजाना सैकड़ों वीडियोज और फोटोज वायरल होते हैं। इस बीच फेसबुक पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनके साथ दावा किया जा रहा है कि एक मां ने अपने ही बेटे से शादी रचा ली। वायरल पोस्ट देखकर लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। मलेशिया में रहने वाले एक कपल को 19 अगस्त की सुबह उनके दोस्तों ने कॉल करके बताया कि उन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है?  

Asianet News Hindi | Published : Aug 21, 2020 1:15 PM IST / Updated: Aug 21 2020, 07:13 PM IST
16
मां ने अपने ही बेटे से रचा ली शादी...तस्वीरें हुई इस दावे के साथ वायरल, जानें क्या है सच

दंपित का नाम प्रथीलास्मी सेल्वाराजा और रसेला राजेंद्र है। उनकी तस्वीरें फेसबुक पर तैर रही हैं। लोग इस कहानी को देख हैरान हैं। 

26

वायरल पोस्ट क्या है? 

वायरल पोस्ट में लिखा गया है, “जब मेरे पति की मौत हुई, तब मेरा बेटा 12 साल का था और मैं 30 साल की थी। हम दोनों साथ रह रहे थे। कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद मेरे प्रिय पुत्र ने मुझे सरप्राइज देते हुए मेरे सामने शादी का प्रस्ताव रखा। कुछ महीने बाद मैं राजी हो गई और 2016 में हमने शादी कर ली। 

36

क्या दावा किया जा रहा है?

एक यूजर “राजश्री सेल्वाकुमार” के ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा रहा है। इसमें कपल के बारे में कहा गया है ​कि वे कथित तौर पर मां-बेटे हैं, जिन्होंने बाद में शादी कर ली। पोस्ट में पीड़ित दंपति की कुछ तस्वीरें भी इस्तेमाल की गई हैं।

इस पोस्ट को ट्विटर और फेसबुक पर कई यूजर्स ने दंपित की तस्वीरों और आपत्तिजनक कमेंट के साथ शेयर किया है।

46

फैक्ट चेच

ये मनगढ़ंत कहानी ​ट्वीट करने वाला ट्विटर अकाउंट डीएक्टिवेट किया जा चुका है। इस पोस्ट में जिस मलेशियाई कपल की तस्वीरों का गलत इस्तेमाल हुआ है, उन्होंने नौ साल तक चले अपने प्रेम-संबंध को अंजाम तक पहुंचाते हुए 2017 में शादी की थी। 

 

इसके बाद हमें इसी नाम का एक दूसरा ट्विटर हैंडल @RajashreeSelv मिला, जो पहले वाले हैंडल से अलग है। इस अकाउंट से पोस्ट किया गया कि उनके नाम से फर्जी अकाउंट बनाया गया और मलेशियाई दंपति के बारे में घटिया स्टोरी पोस्ट की गई। इस यूजर ने अपनी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में फर्जी अकाउंट को लेकर सवालों के जवाब में दंपति के इंस्टाग्राम अकाउंट का विवरण भी दिया।

56

हमने पाया कि @trainersingh नाम के ट्विटर हैंडल ने 18 अगस्त, 2020 को कई पोस्ट पर कमेंट करके कहा है कि ये वायरल पोस्ट फर्जी है। रसेला राजेंद्र ने मीडिया को बताया कि, उनकी तस्वीरें एक फर्जी कहानी के साथ वायरल हुई हैं तो उन्हें बहुत दुख पहुंचा। उनके अनुसार, उनकी पत्नी का फेसबुक अकाउंट पब्लिक था और ये वायरल तस्वीरें वहीं से उठाई गई थीं। 

राजेंद्र ने कहा, “हम नहीं जानते कि ये किसने किया, लेकिन ये पुख्ता तौर पर कह सकता हूं कि मेरा कोई दुश्मन नहीं है। हम यहां स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे।”

66

इस जोड़े ने हमें अपना एक वीडियो भी भेजा, जिसमें वे लोगों से झूठ न फैलाने की अपील कर रहे हैं। इस दंपति के मुताबिक, वे दोनों एक-दूसरे को कॉलेज के दिनों से जानते हैं। उन्हें जुड़े हुए 12 साल हो चुके हैं और तीन साल पहले उन्होंने शादी की है।

 

ये निकला नतीजा

 

पड़ताल से जाहिर है कि सोशल मीडिया पर वायरल मां-बेटे के शादी करने संबंधी इस मनगढ़ंत कहानी में कोई सच्चाई नहीं है। वास्तव में इस दंपति के साथ ऑनलाइन उत्पीड़न हो रहा है। ये पोस्ट पूरी तरह से फर्जी है और एक कपल को बदनाम करने वाली है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos