FAKE CHECK: क्या बांग्लादेश की PM शेख हसीना से मिलने गई थीं सोनिया गांधी? जानें Viral फोटोज का सच

फेक डेस्क.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26-27 मार्च को पड़ोसी देश बांग्लादेश की दो दिवसीय यात्रा पर थे। इस यात्रा के बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ कुछ कांग्रेस नेताओं की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर घूमने लगी। तस्वीर में दिखता है कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, शेख हसीना के सामने बैठी हैं और दोनों आपस में कुछ बातचीत कर रही हैं। इसके अलावा तस्वीर में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित कुछ और लोग भी मौजूद हैं। इस तस्वीर के साथ तंज करते हुए कहा जा रहा है कि यूपीए सरकार के दौरान सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बांग्लादेश की यात्रा पर ले गई थीं। तस्वीर में साफ है कि इस बैठक में सोनिया गांधी और शेख हसीना प्रमुख भूमिका में हैं, इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स मनमोहन सिंह पर कटाक्ष कर रहे हैं कि यूपीए सरकार के दौरान वे महज एक "कठपुतली" थे, जिसकी डोर किसी और के हाथ में थी। फेक चेक में आइए जानते हैं कि सच क्या है? 

Asianet News Hindi | Published : Mar 31, 2021 10:27 AM IST / Updated: Mar 31 2021, 03:58 PM IST
14
FAKE CHECK: क्या  बांग्लादेश की PM शेख हसीना से मिलने गई थीं सोनिया गांधी?  जानें Viral फोटोज का सच

वायरल पोस्ट क्या है ? 

 

एक फेसबुक यूजर ने 28 मार्च को ये तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “एक बार सोनिया गांधी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बांग्लादेश के दौरे पर ले गई थीं!”
 

24

फेक चेक 

 

सच्चाई ये है कि ये तस्वीरें अक्टूबर 2019 में खींची गई थी जब नई दिल्ली में कांग्रेस नेता शेख हसीना से मुलाकात करने पहुंचे थे। कांग्रेस अध्यक्ष की हैसियत से सोनिया गांधी पार्टी नेताओं की अगुआई कर रही थीं।  कुछ कीवर्ड्स की मदद से हमने पाया कि ऐसी ही तस्वीरें कई मीडिया रिपोर्ट्स में मौजूद हैं। 6 अक्टूबर, 2019 को प्रकाशि‍त एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शेख हसीना ने नई दिल्ली में सोनिया गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की थी, जिनमें प्रियंका गांधी वाड्रा, आनंद शर्मा और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल थे। उस वक्त शेख हसीना चार दिवसीय दौरे पर भारत आई थीं।

34

खबरों के मुताबिक, उस बैठक में दोनों देशों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई थी। वायरल तस्वीर ‘आउटलुक’ की फोटो गैलरी में भी मौजूद है, जहां कैप्शन में लिखा गया है, “कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अन्य पार्टी नेताओं ने नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की।” समाचार एजेंसी एएनआई ने भी 6 अक्टूबर, 2019 को इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें ट्वीट की थीं।

44

ये निकला नतीजा

 

हालांकि, 2011 में प्रधानमंत्री रहते हुए मनमोहन सिंह ने भी बांग्लादेश का दौरा किया था। लेकिन वायरल तस्वीर यूपीए शासनकाल के दौरान की नहीं, अक्टूबर 2019 की है। इसके अलावा, ये तस्वीर बांग्लादेश में नहीं, बल्कि नई दिल्ली में खींची गई थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos