हमने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पटना में रहने वाले ममेरे भाई अनुज सिंह से भी बात की। उन्होंने बताया कि सुशांत किसी गेम पर काम तो कर रहे थे, पर वह कौन सा गेम था, उसमें किस तरह के फीचर्स थे, इस बारे में वह कुछ नहीं कह सकते।
लिहाजा, हम इस बारे में दावे के साथ नहीं कह सकते कि सुशांत किस तरह का गेम बना रहे थे। उनकी हार्ड ड्राइव की चोरी या उसका डाटा मिटा दिए जाने को लेकर भी जांच चल रही है।