फैक्ट चेक
तस्वीर की जांच करने के लिए हमने इसे गूगल रिवर्स सर्च इमेज किया। वायरल तस्वीर में जिस व्यक्ति को गोल घेरे में दिखाया गया है, वह दाऊद इब्राहिम नहीं, बल्कि प्रोडक्शन डिजाइनर और आर्ट डायरेक्टर वासिक खान हैं। इसके अलावा, इस तस्वीर में महेश शेट्टी भी मौजूद नहीं हैं। रिवर्स सर्च की मदद से कुछ न्यूज वेबसाइटों पर वायरल तस्वीर का अनक्रॉप्ड वर्जन मिला, जिससे पता चलता है कि उस टेबल पर फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली भी मौजूद हैं।
एंटरटेनमेंट न्यूज वेबसाइट ‘Pinkvilla’ ने अगस्त, 2013 में छपे एक आर्टिकल में इस तस्वीर का इस्तेमाल किया है। यहां तस्वीर के साथ लिखा गया है कि ये तस्वीर मुंबई में “गोलियों की रासलीला राम लीला” के सेट पर इफ्तार पार्टी के दौरान ली गई थी। भंसाली इस फिल्म के डायरेक्टर थे।