शहीद स्मारक तोड़ते मुस्लिम दंगाइयों की फोटो को स्वरा भास्कर ने बताया फर्जी, Fact Check में जानें सच्चाई

फैक्ट चेक डेस्क.  बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर एक्टिविस्ट के तौर पर भी हमेशा चर्चा में रहती हैं। स्वरा ट्विटर पर ट्रोल का शिकार होती रहती है। 'अनारकली' एक्ट्रेस खासतौर पर हिंदूवादी समूहों और बीजेपी सरकारों और उनसे जुड़े व्यक्तियों को निशाने पर लेने के कारण चर्चा में रहती हैं। इस बार स्वरा सोशल मीडिया पर एक भूल के कारण जमकर ट्रोल का शिकार हो गईं।  स्वरा इतनी ज्यादा ट्रोल हुईं कि बाद में उन्हें अपनी गलती माननी पड़ी और ट्वीट डीलिट करना पड़ा। आइए जानते हैं कि आखिर मामला क्या है? 

Asianet News Hindi | Published : Nov 18, 2020 8:19 AM IST / Updated: Nov 18 2020, 02:01 PM IST
17
शहीद स्मारक तोड़ते मुस्लिम दंगाइयों की फोटो को स्वरा भास्कर ने बताया फर्जी, Fact Check में जानें सच्चाई

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

अभिनेत्री ने अपने ट्वीटर अकाउंट से कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें कुछ मुस्लिम युवा अमर जवान ज्योति को तहस-नहस करते दिख रहे हैं। उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है-घटिया फोटोशॉप! लोग अब एक्ट्रेस की समझ पर सवाल कर रहे हैं।

27

स्वरा ने जिस घटना को फर्जी और फोटोशॉप बताया है वो साल 2012 के दंगों की एक मशहूर शर्मनाक घटना है। इस सच्ची घटना को स्वरा फोटोशॉप तस्वीर बता बैठीं। 

37

स्वरा के ट्वीच के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूटा पड़ा। लोगों ने अभिनेत्री के ट्वीट के बाद मुंबई हमले की तस्वीर साझा कर उसपर तंज किए। ताज हमले के दौरान की कसाब की तस्वीर को भी फोटोशॉप है पूछ लिया? 

47

फैक्ट चेक

 

स्वरा भास्कर ने जो तस्वीरें साझा कर फोटोशॉप बताया वो आज भी मिड डे का 11 अगस्त 2012 का फ्रंट पेज इंटरनेट पर उपलब्ध है, जिसमें साफ ये फोटोज देखे जा सकते हैं, जो उनके अतुल काम्बले नाम के फोटोग्राफर ने खींचे हैं। 

57

तस्वीर की सच्चाई

 

ये तस्वीरें मुंबई के आजाद मैदान की है जहां ब्रिटिश शासन के खिलाफ 1857 के विद्रोह के दौरान शहीद हुए सिपाही सैय्यद हुसैन और सिपाही मंगल गादिया को सम्मानित करने के लिए स्मारक बनाया गया था। फोटोग्राफ में देखे गए दंगाइयों को तब मुंबई क्राइम ब्रांच की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया था और उन्हें कानून के अनुसार दंडित किया था। 

67

सांसद राजीव चंद्रशेखर ने तब मुंबई पुलिस को अमर जवान ज्योति स्मारक के अपमान में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुख्ता जानकारी देने वाले को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की थी।

77

ये निकला नतीजा  

 

बहरहाल, तब यूजर्स ने स्वरा भास्कर को तस्वीर से जुड़ी सच्चाई बताई तो उन्होंने मामले का संज्ञान लेते हुए माफी मांगी और अपना ट्वीट डीलिट कर दिया। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos