जामिया मिल्लिया की स्टूडेंट सफ़ूरा ज़रगर को लेकर ट्विटर पर जो पोस्ट डाली गईं, उनमें उन्हें शाहीन बाग में दंगा भड़काने वाला बताया गया। वहीं, यह भी कहा गया कि कोरोना टेस्ट में ये दो महीने की प्रेग्नेंट निकलीं। उन भद्दा कमेंट करते हुए कहा गया कि इसे यानी प्रेग्नेंसी को ऊपर वाले की देन मत बताना।