Fact Check : क्या देशभर में 15 अक्‍टूबर तक बंद रहेंगे होटल, रेस्‍टोरेंट और बार? जानें सच

Published : Apr 10, 2020, 04:47 PM ISTUpdated : Apr 10, 2020, 05:14 PM IST

नई दिल्ली. कोरोना आपदा की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है। ऐसे में देश में जरूरी सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। ट्रेन, सड़के, हवाई सेवाएं सब बंद है। होटल, जिम, रेस्टोरेंट से लेकर छिटपुट चीजों की दुकानों तक पर ताले पड़े हैं। 21 दिन का ये लॉकडाउन 14 अप्रेल तक है। इस बीच सोशल मीडिया पर पर्यटन मंत्रालय का एक पत्र वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस के प्रकोप के फैलने के कारण 15 अक्‍टूबर तक देश के सभी होटल, रेस्‍टोरेंट और रिजॉर्ट बंद रहेंगे। फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं कि सच्चाई क्या है? 

PREV
16
Fact Check : क्या देशभर में 15 अक्‍टूबर तक बंद रहेंगे होटल, रेस्‍टोरेंट और बार?  जानें सच
लॉकडाउन के कारण बाजार और ट्रैफिक पूरी तरह बंद है। लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और फर्जी खबरों से भी प्रभावित हो रहे हैं। कभी लॉकडाउनन बढ़ने के दावे किए जाते हैं तो कभी चाय, भांग और शराब से कोरोना के इलाज के नुस्खे बताए जाते हैं।
26
व्हाट्सएप, फेसबुक ट्विटर पर ये फॉरव्रड मैसेज लोगों को गुमराह भी कर रहे हैं। अब 15 अक्टूबर तक देश में होटल आदि बंद रहने का एक आदेश वायरल हो रहा है। (Demo Pic)
36
वायरल मैसेज क्या है? सोशल मीडिया पर पर्यटन मंत्रालय के नाम आदेश वायरल हुआ है। इसमें लिखा कि दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के कारण देश के सभी होटल्‍स, रेस्‍टोरेंट और रिजॉर्ट 15 अक्‍टूबर तक बंद रहेंगे। आदेश में आगे कहा गया कि यदि कोई आदेश की पालना नहीं करते हुए पाया गया तो उसके ऊपर केस दर्ज किया जाएगा। (Demo Pic)
46
सच्चाई क्या है? दरअसल पर्यटन मंत्रालय ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है। वायरल हो रहे पत्र के कुछ कीवर्ड गूगल पर टाइप करके सर्च पर हमने पाया कि ऐसी कोई खबर सामने नहीं आई है। वहीं ट्विटर पर PIB Fact Check ने इस फेक लेटर की पोल खोली थी।
56
पड़ताल में बताया गया कि होटल/रेस्‍टोरेंट 15 अक्‍टूबर तक बंद रहने वाला आदेश फर्जी है। पर्यटन मंत्रालय ने भी सोशल मीडिया पर वायरल इस पत्र को फर्जी कहा। (Demo Pic)
66
ये निकला नतीजा इस तरह हम कह सकते हैं कि पर्यटन मंत्रालय ने लॉकडाउन को लेकर अभी तक कोई आदेश जारी नहीं किया है। वहीं 15 अक्‍टूबर तक होटल/रेस्‍टोरेंट को बंद रखने का ये आदेश फर्जी है इस पर भरोसा न करें। कोरोना से जुड़ी फेक खबरों से सावधान रहें।

Recommended Stories