Fact Check: ट्रम्प के भारत आगमन पर फुटपाथ से हटाए जा रहे गरीब और भिखारी, वायरल हुआ वीडियो

अहमदाबाद. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प जल्द भारत पधारने वाले हैं। 24 फ़रवरी 2020 को अमेरिकी राष्ट्रपति गुजरात के अहमदाबाद की यात्रा करेंगे। गुजरात में ट्रम्प के आगमन के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। सड़कों पर साफ-सफाई से लेकर रंग-रोगन तक किया जा रहा है। अहमदाबाद को एक हाई-टेक सिटी के रूप में दिखाए जाने के लिए राज्य सरकार जी तोड़ मेहनत कर रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके दावा किया गया कि गुजरात और केंद्र सरकार यहां गरीब, भिखारी, और डेली वेंडर्स को हटा रही है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 15, 2020 10:38 AM IST / Updated: Feb 15 2020, 04:13 PM IST

15
Fact Check: ट्रम्प के भारत आगमन पर फुटपाथ से हटाए जा रहे गरीब और भिखारी, वायरल हुआ वीडियो
ट्रम्प के भारत आगमन की पूरी दुनिया में चर्चा है। वे पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 24 और 25 फरवरी को अपने पहले आधिकारिक दौरे पर भारत आ रहे हैं। सभी की निगाहें इस ऐतिहासिक दौरे पर हैं। इस दौरे के लिए ट्रम्प भी काफी उत्साहित हैं। इसका जिक्र वे कई बार कर चुके हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर इस 1 मिनट कुछ सेकेंड्स के वीडियो ने बवाल मचा रखा है।
25
अधिकतर लोग 1 मिनट 48 सेकंड का वीडियो शेयर कर रहे हैं। वीडियो में JCB क्रेन मशीन से सड़क के किनारे खड़ी सब्ज़ी और फलों के ठेलों को हटाया जा रहा है। वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये गुजरात के अहमदाबाद में हुई घटना का है। 13 फरवरी को ट्विटर हैंडल @RK_Insight ने ट्वीट किया, “क्या इस देश में किसी गरीब को जीने का हक़ नहीं है?? ये देखिये अहमदाबाद डोनाल्ड ट्रम्प का स्वागत करने के लिए तैयार है। विजय रुपानी, क्या ये लोग गुजरात मॉडल का हिस्सा नहीं हैं?” इस ट्वीट को 400 से ज़्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका था। लोग धड़ाधड़ इसे शेयर कर रहे हैं।
35
वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि, ट्रम्प की इस यात्रा के कारण झुग्गी बस्तियों के आगे दीवार बनाकर इसे छुपाया जा रहा है। एक फेसबुक यूज़र ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, “ट्रम्प की सिर्फ दो दिवसीय यात्रा के लिए देखिये कैसे गरीबों के साथ शर्मनाक हरकत की गई। क्या इस देश में किसी गरीब को जीने का हक़ नहीं है?
45
अब हम आपको वायरल हो रहे इस वीडियो की हकीकत बताते हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो भुवनेश्वर (उड़ीसा) का है। OTV यानि की ओडिशा टीवी पर ये वीडियो मौजूद है जिसमें खबर दिखाई गई कि भुवनेश्वर के यूनिट 1 मार्केट के नज़दीकी इलाके में BMC ने अतिक्रमण हटाया। इस दौरान कुछ फल बिक्रेताओं के माल का नुकसान भी हुआ।
55
इस प्रकार ये वीडियो एक बार फिर से झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। इससे पहले भी वीडियो यूपी का बताकर झूठे दावे के साथ शेयर किया जा चुका है। तो हम आपको बता दें कि, ये वीडियो न तो यूपी का है, न अहमदाबाद का, बल्कि ओडिशा के भुवनेश्ववर में नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही का है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos