फैक्ट चेक डेस्क. मुंबई में एक्ट्रेस कंगना रनोट के ऑफिस में तोड़फोड़ के बाद से ही सोशल मीडिया में कई प्रकार की तस्वीरें, पोस्ट वायरल हो रही हैं। एक ऐसी ही तस्वीर में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को हिटलर की एक कथित तस्वीर के सामने हाथ जोड़े देखा जा सकता है। यूजर्स दावा कह रहे हैं कि उद्धव ठाकरे ने हिटलर की तस्वीर के आगे हाथ जोड़कर कंगना रनोट के ऑफिस को तोड़ दिया। पहले भी एक बार इसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तस्वीर को चिपकाकर वायरल किया जा चुका है। फैक्ट चेक डेस्क में आइए जानते हैं कि सच क्या है?