FACT CHECK: यूपी में बिना मास्क गाड़ी चलाने पर होगी जेल? वायरल मैसेज पर प्रशासन को देनी पड़ी सफाई

फैक्ट चेक डेस्क. कोरोना महामारी के बाद से सभी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क-सैनिटाइजर अनिवार्य हो गए हैं। इस बीच लोग बिना मास्क के लोगों पर जुर्माना लगाने, एंट्री न देने के मामले सामने आए हैं। पर यूपी में मास्क न लगाने पर जेल होने की अफवाह उड़ी हुई है। बीते गुरुवार से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया है कि बिना मास्क के घर से निकलने पर पुलिस जेल में डाल देगी। फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर इसम मैसेज में कितनी सच्चाई है?

Asianet News Hindi | Published : Feb 26, 2021 10:53 AM IST / Updated: Feb 26 2021, 04:28 PM IST
16
FACT CHECK: यूपी में बिना मास्क गाड़ी चलाने पर होगी जेल? वायरल मैसेज पर प्रशासन को देनी पड़ी सफाई

फेसबुक पर एक पोस्ट वायरल है इसमें लिखा है- उत्तर प्रदेश पुलिस 30 दिनों का मास्क चेकिंग अभियान शुरू करने जा रही है। अगर आप मास्क पहने बिना दिखे तो UP Police चालान तो काटेगी ही, साथ में 10 घंटे की अस्थाई जेल की हवा भी खानी पडे़गी।

26

वायरल पोस्ट क्या है?

 

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही थी, जिसमें यह साफ लिखा था कि 26 फरवरी सुबह 9.00 बजे से यूपी के सभी थाना क्षेत्रों में 30 दिनों तक मास्क चेकिंग अभियान शुरू होने वाला है। इसमें सभी शहर और ग्रामवासियों के लिए लिखा था कि मास्क का प्रयोग करेंगे तभी चालान से बच पाएंगे। साथ ही, 10 घंटे की अस्थायी कारावास में भी नहीं जाना पड़ेगा।

 

 

36

वायरल फोटो में निवेदक के रूप में उत्तर प्रदेश पुलिस लिखा हुआ था। यह पोस्ट स्पीड में सोशल मीडिया पर वायरल हो सबके फोन तक पहुंच गया था, लेकिन यूपी पुलिस ने इसे सिरे से नकार दिया है। 2 दिन से यह 'अभियान' लोगों की चर्चा का विषय रहा, लेकिन बीते शुक्रवार यूपी पुलिस ने खुद ट्वीट कर इस पोस्ट की सच्चाई सामने रख दी है।

46

फैक्ट चेक

 

बीते शुक्रवार ही यूपी पुलिस ने ट्वीट कर यह दावा करने वाली पोस्ट को फर्जी बता दिया है। यूपी पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस मास्क चेकिंग का कोई अभियान नहीं चलाने वाली है और न ही ऐसी कोई सूचना जनता तक पहुंचाई गई है। इसलिए भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें और जो भी लोगों को भ्रमित करने के लिए इस प्रकार की पोस्ट करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

56

लॉकडाउन के दौरान भी वायरल हो चुका है यही मैसेज

 

लॉकडाउन के दौरान भी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है लेकिन तब भी यूपी पुलिस ने इसे सिरे से नकार दिया था।

66

ये निकला नतीजा

 

अब फरवरी 2021 में यही मैसेज शेयर किया जा रहा है और लोग इसे सच मानकर वायरल कर रहे हैं। जबकि ऐसा नहीं है अब अधिकतर राज्यों में हालात सामान्य हो गए हैं। हालांकि कोविड नियमों का पालन करना जरूरी है लेकिन बिना मास्क जेल होना मात्र अफवाह है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos