कौन है वायरल तस्वीर में दिख रही लड़की?
वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें पता चला कि ये तस्वीर एक साल से ज्यादा पुरानी है। "ROYAL BANNA RAJPUTANA BAISA" नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस तस्वीर को 19 जून, 2019 को अपलोड किया गया था. तस्वीर के साथ #rajputana ,#royalwedding, #jodhpur, #royalwedding जैसे कई हैशटैग इस्तेमाल किये गए हैं।
इस पोस्ट को देखने से ऐसा लगता है कि ये तस्वीर राजस्थान के किसी राजपूत घराने में हुई शादी की है। हालांकि, हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते क्योंकि इंस्टाग्राम पोस्ट में लड़की के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी है। इसी लड़की की एक दूसरी फोटो हमें 'nakhralaa_baisaa' नाम के इंस्टग्राम अकाउंट पर भी मिली।