क्या दावा किया जा रहा है?
इसी मेसेज के साथ ये तस्वीर ट्विटर और फ़ेसबुक पर वायरल है। लोग दावा कर रहे हैं कि दिल्ली के किसी रेलवे स्टेशन पर ये वॉटर कूलर लगा है और इसके साथ सांप्रदायिक महौल को लेकर सवाल उठा रहे हैं। तस्वीर को एक और अंग्रेज़ी मेसेज – “This is put on a Indian Railway platform, Think same thing put with “Drink Water, Think Shri Ram” It will be in news all over world” – के साथ ट्विटर और फ़ेसबुक पर शेयर किया जा रहा है।