पत्तागोभी न खाएं हो सकता है कोरोना...क्या WHO ने दी ये चेतावनी? FACT CHECK में जानें सच

फैक्ट चेक डेस्क. WHO warns not consuming cabbage fact check: देश-दुनिया में कोरोना के केस लगातार बढ़ने पर ही हैं। भारत में अब तक 40 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। वहीं संक्रमित लोगों का आंकड़ा 20 लाख छू गया है। ऐसे में लोग जागरूक होने की बजाय लगातार फर्जी खबरें और दावों को शेयर कर रहे हैं। भयानक हालातों के बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट फिर से वायरल हो रही है जिसमें पत्तागोभी से कोरोना होने की बात कही जा रही है। पोस्ट में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन डब्ल्यूएचओ के हवाले से ये दावा किया जा रहा है 

 

फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि क्या वाकई WHO  ने कोरोनावायरस से बचने के लिए पत्तागोभी खाने से परहेज करने की हिदायत दी है?

Asianet News Hindi | Published : Aug 10, 2020 8:13 AM IST / Updated: Aug 10 2020, 01:51 PM IST
16
पत्तागोभी न खाएं हो सकता है कोरोना...क्या WHO ने दी ये चेतावनी? FACT CHECK में जानें सच

कोरोना की खबरों के साथ सोशल मीडिया पर मार्च से ही फर्जी खबरों का अंबार छाया हुआ है। कभी कोरोना को लेकर आयुर्वेदिक इलाज बताए जाते हैं, नुस्खे वायरल होते हैं तो कभी परहेज शेयर कर दिये जाते हैं। हालांकि अब इस मामले में य़ये नया शिगूफा है। 

26

क्या है वायरल पोस्ट में?

 

फेसबुक यूजर Manauar Hussain ने यह पोस्ट साझा किया है, जिसमें लिखा गया है: पत्ता गोभी हो सके तो मत खाना ठीक सुना आपने। WHO की रिपोर्ट के अनुसार, पत्ता गोभी की परत में Corona Virus सबसे ज्यादा समय ठहर रहा है। 

36

फेसबुक पर ये पोस्ट काफी तेजी से शेयर हो रही है। सैकड़ों लोग इसे साझा कर रहे हैं लेकिन लोग सच्चाई नहीं जानते थे। 

46

फैक्ट चेक 

 

गूगल और बाकी फैक्ट चेक टूल्स के माध्यम सेपड़ताल शुरू करते हुए सबसे पहले हमने डब्ल्यूएचओ की वेबसाइट पर देखा, लेकिन हमें डब्ल्यूएचओ की वेबसाइट पर पत्तागोभी को लेकर ऐसी कोई चेतावनी नहीं मिली।

 

सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल्स एंड प्रिवेंशन (CDC) की वेबसाइट पर मौजूद फूड सेफ्टी रिपोर्ट में भी यह लिखा गया है कि इस बात के कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं कि कोविड 19 खाने की वस्तुओं से भी फैलता है।

56

फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. एसी मिश्रा के अनुसार, कोरोनावायरस फूड आइटम्स से भी फैलता है ऐसे अब तक कोई प्रमाण नहीं मिले हैं। हालांकि, खाना खाने से पहले पानी व साबुन से करीब 20 सेकंड तक अच्छे से हाथ धोएं। वहीं, फल व सब्जियां भी खाने से पहले अच्छे से धो लेना जरूरी है।

66

ये निकला नतीजा 

 

डब्ल्यूएचओ ने नहीं कहा कि कोरोनावायरस से बचना है तो पत्तागोभी से परहेज करें। इससे पहले भी सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर सैकड़ों तरह के फेक दावे वायरल हो चुके हैं। कभी सिरके के पानी तो कभी भांग, शराब को कोरोना का इलाज बताया गया। इन सब अफवाहों से सचेत रहें और जागरूक होकर कोरोना से बचाव करें। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos