साल 2019 की 10 फर्जी खबरें जिन्हें सच मान धोखा खा बैठे लोग, कुछ ने काटा बवंडर तो कुछ ने हंसाया

नई दिल्ली. साल 2019 का आखिरी महीना दिसंबर चल रहा है। ये साल आपके लिए कई खट्टी-मीठी यादें दे जाएगा। सोशल मीडिया के लिए भी ये साल काफी रोमांचक रहा। इस साल कई ऐसी खबरें वायरल हुईं जिन्होंने दर्शकों को चौंकाया, हंसाया और लोट-पोट कर दिया लेकिन जब इनकी सच्चाई सामने आई तो बस हैरानी हुई। इन खबरों को सच मानकर लाखों लोगों ने धड़ाधड़ शेयर किया, अपनों की चिंता में व्हैट्सग्रुप पर में भेजा लेकिन ये सभी खबरें फेक निकली और दावे बेबुनियादी। तो हम आपको साल 2019 की 10 फेक न्यूज बताने जा रहे हैं...............
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 14, 2019 2:17 PM IST / Updated: Dec 14 2019, 07:53 PM IST

110
साल 2019 की 10 फर्जी खबरें जिन्हें सच मान धोखा खा बैठे लोग, कुछ ने काटा बवंडर तो कुछ ने हंसाया
134 साल बाद अयोध्या भूमि विवाद में 9 नवंबर 2019 में फैसला आया आया जिसके बाद बाबरी मस्जिद से जुड़ी कई फेक फोटोज वायरल हुईं, इसके अलावा बाबरी मस्जिक के लिए आवंटिक जमीन की खुदाई में हनुमान मूर्ति निकलने के दावे के साथ फेक खबरें सामने आईं।
210
सोशल मीडिया पर चप्पल पहनकर गाड़ी चलाने पर चालान कटने से लेकर रोड एक्सीडेंट में मौत पर मुआवजा मिलने तक की सैकड़ों फेक खबरें से मोटर व्हीकल एक्ट 2019 का स्वागत हुआ था।
310
ये साल गांव में लोगों लिए बहुत भयानक और डरावनी अफवाहें लेकर आया जिसके कारण सैकड़ों लोगों की जान पर बन आई। साल 2019 में बच्चा चोर गिरोह की फेक न्यूज फैली जिसके कारण लोग संदिग्ध लोगों को देखते ही पीटने लगे। पर सिर्फ अफवाह निकलने पर लोगों के दिल दहल गए।
410
ये साल काफी अगस्त महीने में ऐसी भूतिया खबर भी लाया जिसमें कोई सोती हुई लड़कियों और महिलाएं की चोटी काट भाग जाता था लेकिन वो पुलिस तो क्या किसी के भी हाथ नहीं आया। 'चोटी कटवा' के खौफ से महिलाएं काफी डर गईं थीं लेकिन जांच-पड़ताल के बाद इसे भूत-प्रेत होने का एंगल दे दिया गया और ये फेक खबर निकली जिसके बाद लोग हंसते रहे।
510
साल 2019 देशभर में 27 नवंबर को वेटरनरी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के जख्म भी दे गया है। इसके बाद एनकाउंटर में मारे गए आरोपियों की डेड बॉडी से लेकर पीड़िता के अंतिम संस्कार तक के कई फेक वीडियो और खबरें सामने आईं।
610
साल 2019 में देश की सबसे विवादित यूनिवर्सिटी जेएनयू से जुड़ी सैकड़ों फेक खबरें वायरल हुईं। साल भर जेएनयू विवाद चलते रहे कभी यहां लड़कियों के सिगरेट के कश लगाने के फोटोशॉप तस्वीरें फैलाई गईं, कन्या कुमार की स्पीच के एडिटेट क्लिप तो नबंवर महीने में हॉस्टल फीस बढ़ाने पर हुए विरोध प्रदर्शन के बाद हॉस्टल में हैं आलीशान कमरे से जुड़ी फेक खबरों सामने आईं।
710
साल 2019 में लगातार 2000 के नोट बैन होने की खबरें वायरल होती रहीं। कई वेबसाइटों ने इसे फेक खबर बताया पर 31 दिसंबर से 2 हजार के नोट बंद हो जाने की खबर को अंधाधुंध फैल जाने पर सरकार को खुद जवाब देकर इसे फेक न्यूज करार देना पड़ा।
810
साल 2019 में पेपर लीक की खबरों ने छात्रों की नीदें उड़ा दी थीं। CBSE बोर्ड के कई एग्जाम के पेपर लीक की खबरें व्हैट्सपर पर वायरल हुईं लेकिन बाद में CBSE बोर्ड ने फेक खबरों पर यूट्यूब चैनल को रिपोर्ट कर लगाम लगवा दी।
910
साल 2019 सोशल मीडिया सनसनी रानू मंडल के नाम हो गया। रेलवे स्टेशन से ऊठकर सिंगर बनी रानू के वीडियो सहित उनके खतरनाक मेकअप की फोटोशॉप तस्वीरें वायरल हुईं जिनपर काफी मजाक उड़ा।
1010
साल 2019 में बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स की मौत की झूठी खबरें वायरल हुईं। इनमें लता मंगेशकर, दिलीप कुमार, ऐश्वर्या रॉय, फरीदा जलाल की डेथ हॉक्स से सोशल मीडिया पटा रहा।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos