गुलाब जामुन से लेकर फ्रेंच फ्राइस तक, ये है 10 देशों की नेशनल डिश, पाकिस्तान की मिठाई हो सकती है आपकी फेवरेट

फूड डेस्क : किसी भी देश का खाना उसके कल्चर और परंपरा को बखूबी दिखाता है। हर देश में अलग तरीके का खाना खाया जाता है, लेकिन ग्लोबलाइजेशन के जमाने में आजकल हर जगह हर तरह की चीजें मिलने लगी है। क्या आप जानते हैं कि जो चीज है आप खा रहे हैं वह किसी देश की नेशनल डिश भी है। जी हां, जिस तरीके से नेशनल स्पोर्ट, नेशनल एनिमल और नेशनल बर्ड होती है उसी तरह से नेशनल फूड भी होता है। आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही 10 देशों के नाम जिनके नेशनल फूड (national dishes) पूरी दुनिया में मशहूर हैं..

Asianet News Hindi | Published : Aug 18, 2021 8:36 AM IST
110
गुलाब जामुन से लेकर फ्रेंच फ्राइस तक, ये है 10 देशों की नेशनल डिश, पाकिस्तान की मिठाई हो सकती है आपकी फेवरेट

भारत की राष्ट्रीय मिठाई जलेबी है। इंडिया के साथ-साथ बांग्लादेश की नेशनल मिठाई भी जलेबी है।

210

वहीं भारत के नेशनल खाने की बात की जाए तो यहां का नेशनल फूड खिचड़ी है।

310

भारत में हर फंक्शन में स्वीट डिश में गुलाब जामुन जरुर होते है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुलाब जामुन पाकिस्तान की नेशनल मिठाई है।
 

410

कनाड़ा की नेशनल डिश फ्रेंच फ्राइस है। इसे खास तरीके के सॉस के साथ सर्व किया जाता है।

510

चाइना की नेशनल डिश मोमोस या डिमसम है, जिसे नॉनवेज या वेज स्टफिंग के साथ स्टफ किया जाता है। ये डिश भारत में भी काफी मशहूर है।

610

भारत में बच्चों से लेकर बड़ों तक को बर्गर बहुत पसंद होता है। बता दें कि ये अमेरिका की नेशनल डिश है। जिसे वेज या नॉनवेज पैटी के साथ ताजी सब्जियों, सॉस और फ्राइस के साथ सर्व किया जाता है।

710

इंग्लैंड की नेशनल डिश रोस्टेड बीफ और यॉर्कशिरे पुडिंग है। यह मेरिनेटेड बीफ से बनता है और इस रोस्टेड आलू के साथ सर्व किया जाता है।

810

अफगानिस्तान की नेशनल डिश पुलाव या बिरयानी है। यह बासमती चावल, लैंब मीट, गाजर, किशमिश और कई तरह के मसालों से बनाई जाती है, जिसे अफगानिस्तान में ही नहीं बल्कि भारत में भी बड़े चाव से खाया जाता है।

910

पास्ता और पिज्जा का नाम सुनकर हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है। बता दें कि पिज्जा इटली का नेशनल फूड है।

1010

कोरिया की नेशनल डिश किमची है। ये अचारनुमा डिश खट्टी-मीठी, तीखी-नमकीन होती है। इसे हरी और रंगीन बंदगोभियों या पत्तागोभी, हरी पत्तियों वाले साग और मूली की जड़ में खमीर लगाकार तैयार किया जाता है। इसी तरह की डिश पंजाब में काली गाजर की कांजी के रूप में बनाई जाती है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos