इस रिसर्च को टीम ने दो साल तक चूहों पर किया था, जो ल्यूपस बीमारी से ग्रस्त थे। ल्यूपस ऑटोइम्यून बीमारी है जिसका सीधा संबध DNA से होता है। ऑटोइम्यून से शरीर अनेक बीमारियों की चपेट में आ जाता है। ये बॉडी के किसी भी अंग में हो सकती है, जैसे किडनी, फेफड़े, ब्रेन और ब्लड सेल्स में।