फ़ूड डेस्क: भारत में लगभग हर घर का मेन कोर्स दाल-चावल ही होता है। दाल चावल खाना लोग काफी पसंद करते हैं। इसके साथ लोग अचार, पापड़ या सब्जी को मिला लेते हैं। लेकिन चावल के साथ दाल जब तक ना मिले खाना अधूरा सा लगता है। लेकिन कई लोग कई बार सिर्फ चावल और सब्जी खाना भी प्रेफर करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि कभी भी चावल को बिना दाल के नहीं खाना चाहिए। जब तक दोनों को मिक्स ना करें, ये फायदे की जगह नुकसान पहुंचाता रहता है। आज हम आपको दाल चावल को साथ मिलकर खाने का वैज्ञानिक कारण बताने जा रहे हैं। ऐसा सिर्फ इसके टेस्ट की वजह से नहीं, बल्कि एक ख़ास कारण से भी है...