फ़ूड डेस्क: भारत में कई तरह के मसालों का इस्तेमाल किया जाता है। इनमें से लगभग हर मसाला औषधीय गुणों की खान होता है। इन्हें खाने से किसी ना किसी तरह का फायदा होता ही है। अब अदरक को ही ले लीजिये। अदरक खाने से कई बीमारियां दूर होती है। इसे मसाले के साथ ही साथ औषधि में भी गिना जाता है। भारत और चीन में तो इसे बतौर दवाई उगाया जाता था। लेकिन अब मार्केट में नकली अदरक बिकने लगा है। इन्हें पहचानना काफी मुश्किल है। लेकिन मार्केट में कारोबारी कम दाम में कम दाम में नकली अदरक बेच रहे हैं। लोग भी चंद रुपयों को बचाने के लिए नकली अदरक खरीद लेते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर इन नकली अदरक की पहचान कैसे की जा सकती है?