मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अटल बिहारी बाजपेयी को ग्वालियर के बहादुरा के बूंदी के लड्डू और दौलतगंज की मंगौड़ी बेहद पसंद थी। इतना ही नहीं उन्हें भिंड मुरैना की गजक, जले खोए के पेड़े के साथ-साथ ठग्गू के लड्डू, बदनाम कुल्फी और मालपुआ-खीर भी उन्हें खूब पसंद थी।