खजूर खाने के फायदे
पूरी दुनिया में 30 प्रकार के डेट्स पाए जाते हैं लेकिन आमतौर पर इसे 3 कैटेगिरी में बांटा गया है। सॉफ्ट, सेमी ड्राई और ड्राई। इसमें विटामिन b1, b2, b3, b5 के साथ-साथ विटामिन A और C भी पाए जाता है। इसके अलावा इसमें कोलेस्ट्रोल और शुगर की मात्रा भी बहुत कम होती है।