फ़ूड डेस्क: पनीर किसे पसंद नहीं होता? भारत में तो इसे शाकाहारियों का नॉन-वेज कहते हैं। पनीर मार्केट से खरीदो तो इसका टेस्ट अलग-अलग मिलेगा। साथ ही कई जगह तो मिलावटी पनीर भी मिलता है। ये पनीर ना सिर्फ टेस्ट में बेकार होते हैं बल्कि इसका हेल्थ पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। ऐसे में घर पर भी पनीर तैयार किया जा सकता है। लेकिन लोगों को शिकायत होती है कि घर पर तैयार पनीर टूटने लगते हैं। इनका शेप मार्केट वाले पनीर जैसा नहीं होता। तो आज हम आपको पनीर बनाने का जो तरीका बताने जा रहे हैं, उसके बाद आपको मार्केटम से पनीर खरीदने की जरुरत नहीं पड़ेगी। घर पर पनीर तैयार करने के लिए आपको चाहिए...
फुल क्रीम दूध 1 लीटर
एक बड़े नींबू का रस
पानी 1/2 लीटर
नमक 1/2 चम्मच
मस्लिन/सूती का कपड़ा