केला
केला हर मौसम में मिलने वाला फल है। यह सेहत के लिहाज से बहुत फायदेमंद होता है। माता रानी को भी इसका भोग लगाया जाता है। इसे 8-10 दिन तक फ्रेश रखने के लिए इसके डंढल को प्लास्टिक से रैप करके टांग दें, इससे केले जल्दी नहीं पकेंगे। याद रहे कि, आप हमेशा पीले रंग के केले खरीदें।