फूड डेस्क : कहते ना खाना तभी स्वादिष्ट होता है जब उसमें सभी चीजें बराबर मात्रा में डाली गई हो। जरा सा भी ज्यादा नमक या मिर्च खाने का स्वाद बिगाड़ सकती है। लेकिन कई बार सब्जी बनाते वक्ते इसमें मिर्च (Extra Chilli) की मात्रा ज्यादा हो जाती है। ऐसे में आपकी सारी मेहनत तो बर्बाद होती ही है साथ ही साथ सब्जी भी फेंकी जाती है। अगर आप इस चीज से बचना चाहते हैं तो आज हम आपको बताते है वो जादुई उपाय जिन्हें अपनाने से सब्जी का तीखापन (Reduce excess chilli) कम किया जा सकता है।