चाट बनाने की विधि और सामग्री
एक कटोरी में, उबले हुए आलू को छोटे छोटे टुकडों में काट लें, इसमें छोले के दानें मिलाएं।
स्वादानुसार, इसमें अमचूर चटनी और धनिए की चटनी मिलायें।
आप चाहें तो पानी-पूरी मसाला भी मिला सकते हैं।
तीखा पसंद है तो इसमें लाल मिर्च, हरी मिर्च, प्याज काटकर मिला सकते हैं।
सारी सामग्री मिलाने के बाच अच्छे से मिक्स कर लें।