केले खरीदने से पहले सबसे पहले आप ये सुनिश्चित कर लें, कि हमेशा हमे पीले रंग के केले ही खरीदने चाहिए। हल्के हरे रंग और चित्ते वाले केले खरीदने से हमें बचना चाहिए। हमेशा थोड़े बड़े और लंबे केले खरीदने चाहिए क्योंकि छोटे साइज के केले अंदर से कच्चे होते है।