फूड डेस्क: दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही लोग तैयारियों में लग जाते हैं। घर की साफ-सफाई से लेकर अच्छे-अच्छे पकवान बनाने की प्लानिंग होने लगती है। लेकिन कोरोना काल में इस बार दिवाली पर बाहर से मिठाई लाने की वजह घर पर ही मिठाई बनाकर घरों वालों को खुश कर सकते हैं। अक्सर घर पर गुलाब जामुन बनाते समय या तो चाशनी पतली हो जाती है या गुलाब जामुन फूट जाते है, जिससे आपकी पूरी मेहनत वेस्ट हो जाती है और तो और महंगा मावा भी खराब हो जाता है। तो चलिए आज आपकी इस समस्या को दूर करते है और आपको बताते हैं कि कैसे आप 10 रुपए वाले बिस्किट से भी बढ़िया मार्केट जैसे गुलाब जामुन बना सकते हैं।