ना मिलावटी मावा- ना गिट्स, बस इस तरह पारले जी बिस्किट से बनाएं बाजार जैसे गुलाब जामुन

फूड डेस्क : पूरे देश में 4 नवंबर को दीपावली (Diwali 2020) का त्योहार मनाया जाएगा। इससे पहले ही बाजारों की रौनक बढ़ गई है। घरों में भी साफ-सफाई से लेकर अच्छे-अच्छे पकवान बनना शुरू हो गए हैं। दिवाली के लिए अक्सर लोग बाहर से महंगी-महंगी मिठाई लेकर आते हैं। लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसी डिश लेकर कर आए हैं, जिसे आप घर में रखे बिस्किट के पैकेट से बना सकते है और इसका स्वाद भी लाजवाब होगा। जी हां, हम बात कर रहे हैं गुलाब जामुन (Gulab Jamun) की, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के फेवरेट होते हैं पर इन गुलाब जामुन को घर पर बनाने के लिए ना ही आपको मिलावटी मावे की जरूरत होगी और ना ही महंगे गिट्से के पैकेट की। बस घर में रखे पारलेजी बिस्किट (biscuit gulab jamun) के पैकेट से इसे बनाया जा सकता है। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए- 
1 पैकेट पारलेजी बिस्किट
2 बड़े चम्मच या स्वाद अनुसार दूध
2 छोटे चम्मच मैदा
2 छोटे चम्मच मिल्क पाउडर
1/2 कप चीनी
आवश्यकतानुसार घी तलने के लिए
1/2 कप पानी
1/2 छोटा चम्मच इलायची पाउडर
1 छोटा चम्मच बादाम बारीक कटे हुए (सजावट के लिए)

Asianet News Hindi | Published : Oct 27, 2021 10:15 AM IST / Updated: Oct 27 2021, 06:07 PM IST
110
ना मिलावटी मावा- ना गिट्स, बस इस तरह पारले जी बिस्किट से बनाएं बाजार जैसे गुलाब जामुन

बिस्किट से गुलाब जामुन बनाने के लिए सबसे पहले हमें चाशनी बनानी होगी। इसके लिए एक पैन में पानी और चीनी डालकर उबाल आने दें। इसे तब तक पकाएं, जब तक चाशनी चिपचिपी न हो जाए और एक पतला सा तार इससे बनने लगे। इसके बाद इसमें इलायची पाउडर डालकर मिक्स करें और अलग रख दें।

210

अब एक पैकेट पारले जी बिस्किट लें और मिक्सर जार मे डाल कर बारीक पीस लें। (हमें इसका बारीक पाउडर तैयार करना है।)

310

तैयार मिश्रण को एक बाउल में निकाल लें और फिर मैदा, मिल्क पाउडर डाल कर मिक्स करें। इसमें थोड़ा थोड़ा दूध डाल कर मुलायम डो बना लें। (याद रहें कि हमें दूध थोड़ा-थोड़ा करके डालना है।)

410

इसके बाद हाथों में जरा सा घी लगाकर इस मिश्रण से छोटी-छोटी बॉल्स बना लें। (आप चाहें तो गुलाब जामुन मे किशमिश डालकर भी गोली बना सकते हैं।)

510

दूसरी तरफ घी गरम करने रख दें। हल्के गरम घी में बिस्किट गुलाबजामुन डाल कर मीडियम आंच पर गोल्डन होने तक तले और फिर निकाल लें।

610

तले हुए गुलाबजामुन को चाशनी में डाल दें और 5-10 बाद इसे निकाल लें। (याद रहें कि चाशनी और गुलाब जामुन में से एक चीज ठंडी होनी चाहिए, नहीं तो गुलाब जामुन फैलकर चपटे हो सकते हैं।) 

710

तैयार है बिस्किट गुलाबजामुन। इसमें कटे हुए बादाम के टुकडे डाल कर सर्व करें और इस दिवाली अपने घरवालों के साथ मेहमानों को भी इसे टेस्ट करवाएं।

810

इतना ही नहीं अगर ये गुलाब जामुन का मिश्रण बच गया है, तो आप इससे गुलाब जामुन कुकीज बना सकते हैं। इसके लिए आप एक कटोरे में बिस्किट गुलाब जामुन मिक्स, चीनी डालें और बटर डालकर अच्छी तरह मिला लें।

910

अब इसे अच्छे से हाथों से मलकर एक सॉफ्ट कुकीज डो बना लें और सेट होने के लिए 20-30 मिनट के लिए फ्रिज में रखें। इस बीच बेकिंग ट्रे को तेल से चिकना करें और एक तरफ रख दें।

1010

अब तैयार कुकीज के डो से छोटे-छोटे टुकड़े काटें और इसे अपनी हथेलियों में रोल करें और छोटी टिक्की की तरह आकार दें। इसके बाद बेकिंग ट्रे पर सभी गुलाब जामुन कुकीज रखें और प्री हीट ओवन में 160 डिग्री पर 15 से 20 मिनट के लिए इसे बेक कर लें। तैयार है गुलाब जामुन कुकीज, जिसे आप इस दिवाली अपने गेस्ट को चाय के साथ सर्व कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- Buttermilk Recipe: इस तरह इस्तेमाल कर बनाएं स्वादिष्ट पकवान

Winters Superfood: बीमारियों से रहना है दूर तो खाना शुरू करें ये 5 सुपरफूड

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos