महिलाओं के लिए है वरदान
आज के समय में की महिलाओं को प्रेग्नेंसी के समय कई दिक्कतों का समना करना पड़ता है। ऐसे में उन्हें बतख का अंडा खाने की सलाह दी जाती है, क्योंकि बतख के अंडे में 80 माइक्रोग्राम फोलेट होता है जबकि मुर्गी में ये मात्र 47 ग्राम है। बता दें कि, प्रेग्नेंसी की समस्याओं को कम करने में फोलेट अहम भूमिका निभाता है।