फ़ूड डेस्क: आपने ट्रेवल करते हुए कई जगहों पर तंदूरी चाय पी होगी। कड़क चाय के साथ मिट्टी की सोंधी खुशबू चाय का स्वाद और बढ़ा देती है। लेकिन जबसे लॉकडाउन लगा है तबसे लोग बाहर जाकर चाय पीने का मजा मिस कर हैं। अगर आप भी उनमें से एक है तो आज हम आपको घर पर ही तंदूरी चाय बनाने का बेहद आसान तरीका बताने जा रहे हैं। इसे पीने के बाद आप बाहर के तंदूरी चाय का भी स्वाद भूल जाएंगे। बारिश में घर पर कुल्हड़ वाली चाय का मजा लेने के लिए आपको चाहिए...
1/2 कप पानी
1 कप मिल्क
2 छम्मच शक्कर
1/4 छम्मच इलाइची पाउडर
2 चुटकी चाय मसला
2 छम्मच चाय पत्ती