फूड डेस्क: भारत में हर घर में रोटियां बड़े चाव से खाई जाती हैं। अगर नरम रोटियां हो तो एक के बाद एक कई रोटी लोग गटक जाते हैं। गेहूं के आटे की रोटियां बड़ी स्वादिष्ट होती है। लेकिन रोटी बनाना कोई आसान काम नहीं है। फूली रोटियां बनाना एक कला है, जिसमें अगर आप निपुण हो गए तो समझिये आपने गंगा पार कर ली, वो भी तैरकर। आज हम आपको रोटी बनाने का सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं। अगर इस तरीके से रोटियां बनाएंगे तो वो हमेशा फूली हुई बनेंगी...
आटे की रोटियां बनाने के लिए आपको चाहिए...
1 कटोरी आटा
1/2 कटोरी पानी
1/4 कटोरी सुखा आटा