फूड डेस्क : कोई भी इंडियन खाना तब तक पूरा नहीं लगता, जब तक उसके साथ सलाद न हो। हेल्दी रहने के लिए भी लोग अलग-अलग प्रकार के सलाद खाना पसंद करते हैं। सैलेड (salad) का नाम आते ही जहन में सबसे पहले खीरा और टमाटर (cucumbers and tomatoes) का ही ख्याल आता है। लगभग हर प्रकार की सैलेड डिश में खीरा और टमाटर का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन जिस चीज को आप हेल्दी रहने के लिए खाते हैं वो आपके पाचनतंत्र (Digestive System) को नुकसान पहुंचा सकती है। जी हां, टेस्ट के हिसाब से भले ही आपको टमाटर और खीरे का कॉम्बिनेशन अच्छा लगता हो, लेकिन हेल्थ के हिसाब से ये काफी हानिकारक है।