फ़ूड डेस्क: भारत में रोटी और चावल लोगों की डाइट का अहम हिस्सा माना जाता है। यहां लोगों की डाइट में ये दो चीजें जरूर शामिल होती हैं। बात अगर रोटियों की करें, तो गेंहू के आटे की रोटियां लगभग हर घर में बनाई जाती है। लोगों को गर्मागर्म रोटियां काफी पसंद होती हैं। कई बार गलती से ज्यादा आटा गूंद जाने की वजह से लोग ज्यादा रोटियां बना लेते हैं। इन रोटियों को तुरंत नहीं खाया जा पाता है। ठंडी रोटियों को बासी (Stale) रोटी कहा जाता है, जिसे कई घरों में अगले दिन जानवरों को डाल दिया जाता है। लेकिन आज के बाद आप बासी रोटियों को फेंकना बंद कर देंगे। आइये आपको बताते हैं आखिर ताज़ी रोटी और बासी में कितना फर्क आ जाता है...