फूड डेस्क : हर साल गणेश उत्सव का पर्व पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) 10 सितंबर को है और 10 दिन तक बप्पा हम सबके बीच रहने वाले हैं। इन 10 दिनों तक भक्त पंडालों के अलावा अपने घरों में भी गणपति जी की स्थापना करते हैं और उन्हें हर दिन तरह-तरह की भोग लगाते हैं। कहते है कि, बप्पा को मोदक बहुत पसंद होते है और इसका भोग लगाने से वे जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। लेकिन इस बार क्यों ना हम गणेश जी को मैदे और मावे वाले फ्राइड मोदक की जगह ड्राई फ्रूट्स वाले हेल्दी और टेस्टी मोदक का भोग लगाएं। जी हां, यह मोदक सिर्फ 10 मिनट में रेडी हो जाते हैं और इसे ना ही फ्राई करने की जरूरत होती है और ना ही उसमें शक्कर डालने की जरूरत पड़ती है, तो इसे बनाने के लिए आपको चाहिए...
मुठ्ठी भर बादम
10-15 काजू
मुठ्ठी भर किशमिश
10-15 खजूर
1 कटोरी नारियल का बूरा
थोड़ा सा घी