फूड डेस्क: पूरे देश में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती का त्योहार (Hanuman Jayanti 2022) मनाया जाएगा। कहा जाता है कि इस दिन अंजनी पुत्र हनुमान जी का जन्म हुआ था, जो भगवान राम के सबसे बड़े भक्त माने जाते हैं और पूरी दुनिया हनुमान की भक्त हैं, इसलिए तो हनुमान जयंती पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है। इस दिन मंदिरों और घरों में पूजा पाठ के अलावा हनुमान जी को तरह-तरह के भोग भी अर्पित किए जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं, हनुमान को पसंद आने वाली 8 चीजें, जो आप उन्हें भोग स्वरूप लगा सकते हैं...