होली पर बनाएं बिना तेल के मोयन और मैदा के नमक पारे, इस एक चीज को डालने से आ जाएगा कुरकुरापन

फूड डेस्क: होली (Holi 2021) का त्योहार हो और नमकीन-मिठाई की बात न हो, यह कैसे हो सकता है? लगभग सभी के घरों में होली पर बनने वाले पकवानों की लिस्ट बनकर तैयार हो गई होगी। इसमें नमक पारे या नमकीन मठरी का नाम तो जरूर होगा? लेकिन हम सब जानते हैं कि नमक पारे बनाने के लिए तेल बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है। साथ ही मैदा सेहत पर भी बुरा असर डालता है। ऐसे में इसे खाने से कई लोग परहेज करते हैं, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं बिना तेल और घी के मोयन डाले बाजार से भी ज्यादा खस्ता नमक पारे बनाने की रेसिपी, वो भी बिना मैदे के।

Asianet News Hindi | Published : Mar 18, 2021 8:01 AM IST / Updated: Mar 18 2021, 01:33 PM IST
110
होली पर बनाएं बिना तेल के मोयन और मैदा के नमक पारे, इस एक चीज को डालने से आ जाएगा कुरकुरापन

बिना मैदा, तेल और घी के मोयन के खस्ता नमक पारे बनाने के लिए आप 2 कप सूजी, आधा चम्मच कलोंजी, स्वादानुसार नमक, अजवाइन और तलने के लिए बहुत थोड़ा सा तेल लें।

210

सबसे पहले आप सूजी को एक मिक्सी के जार में डालकर बारिक पीस लें और इसे एक आटे की तरह कर लें।

310

इसके बाद इसे एक बड़े बर्तन में निकाल लें और स्वाद अनुसार नमक डालें। स्वाद बढ़ाने के लिए आप इसमें कलोंजी या अजवाइन डाल दें।

410

फिर इसमें मोयन नहीं डालें और सिर्फ पानी से इसका सॉफ्ट डो तैयार कर लें। याद रहे कि हमें इसमें तेल या घी की एक बूंद भी नहीं डालनी हैं।

510

आटा लगाते समय ध्यान दें कि मैदा की अपेक्षा सूजी ज्यादा पानी पीती है, तो हमें ज्यादा पानी का इस्तेमाल करके इसका आटा गूथना हैं।

610

आप चाहें तो आप आटा गूथने के दौरान कसूरी मेथी भी डाल सकते हैं। इससे स्वाद और भी बढ़िया हो जाता है।

710

आटा लगाने के बाद इसे कम से कम 20 से 25 मिनट के लिए सेट होने रख दें। इसके बाद हाथों से इसे अच्छे से मसल कर चिकना कर लें।

810

इसके बाद इसकी बॉल बनाकर रोटी की तरह बेल लें और मनचाहे शेप में इसे काट लें।

910

इस दौरान एक कढ़ाई में तेल गर्म होने रख दें। याद रहें कि हमें नमक पारे को धीमी आंच में ही तलना हैं, नहीं तो यह ऊपर से सुनहरे हो जाएंगे लेकिन अंदर से कच्चे रहेंगे।

1010

धीमी आंच पर पकने ले लिए ये 10 से 15 मिनट लेंगे। इसके बाद इन्हें ठंड़ा कर किसी एयर टाइट जार में भरकर रख दें और होली पर घर आए महमानों को इसे सर्व करें।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos