फूड डेस्क : किचन में सबसे इस्तेमाल होने वाली चीजों में से एक ब्रेड भी है, जो नाश्ते से लेकर शाम के स्नैक्स तक में यूज की जाती है। बच्चों के टिफिन या लंच आइटम भी इससे तैयार किए जाते हैं। आजकल मार्केट में मैदे के अलावा आटे और होल व्हीट की ब्रेड्स भी मिलती है। हालांकि ब्रेड की शेल्फ लाइफ कम होती है, इसलिए हम बाजार से ब्रेड लाकर उसे फ्रिज में रख देते हैं और सोचते हैं कि फ्रिज में रखने से ब्रेड ज्यादा समय तक ताजा रहेगी और खराब नहीं होगी। पर आपको बता दें कि ब्रेड को स्टोर करने के लिए फ्रिज सबसे खराब जगह है। तो फिर हम ब्रेड को स्टोर कैसे करें ये बड़ा सवाल है ? आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आपको ब्रेड स्टोर करना चाहिए।